कृति फाइन आर्ट्स और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमे अबीर सिंग,मीत जेठवानी, इनाया वर्मा,प्रज्ञा साहू, वैदिक गजेंद्र ,जय गजेंद्र,प्रियांश जैन ,श्रेयांस जैन, शमायरा पाल,अर्शिया गोयल, समृद्धि गुप्ता,काव्या गोयल ,अंश गुप्ता ,दृश्या जेठवानी ,केतन यादव ,धैर्य जैन,माही जैन ,सृष्टि लिखी ,सौर्य शर्मा ,हर्षाली गुप्ता,समीक्षा अग्रवाल , तानिष अग्रवाल,लावण्या गुप्ता युवराज खंडेलवाल ,सुहाना खंडेलवाल,आरुष पदमवार , रचित पदमवार ,आदि साहेब ,लब्धि जैन ,दर्शन जैन सूर्यान्शी गुप्ता ,आरुष गुप्ता आदि लगभग 40 बच्चो ने भाग लिया ।
फाइन आर्ट शिक्षिका जानकी गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे।
हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।