धमतरी - रेडक्रॉस टीम द्वारा रविवार 05 जून 2022 को पर्यावरण दिवस मनाया गया उक्त दिवस के अवसर पर डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में जिलें के शासकीय महाविद्यालय धमतरी, कुरूद, मगरलोड, भखारा, कन्या महाविद्यालय धमतरी, शास. भोपालराव पालीटेक्निक महावविद्यालय रूद्री, आई.टी.आई. मेघा, आई.टी.आई मगरलोड, धमतरी एवं कुरूद्र के रेडक्रॉस काउंसलर एवं वालेटियर्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए वृक्षारोपण किया गया एवं शैक्षणिक परिसर मे लगे हुए पौधे को संरक्षित किया गया है रेडक्रॉस वालेटियर्स ने अपने संदेश में वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कम से एक पौधा लगाकर उसकी पूरी सुरक्षा करने की अपील पूरे जनमानस से की है। जिलें में रेडक्रॉस टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम समय समय पर किया जाता है।

