-->

DNA UPDATE

NEWS:: धमतरी सच में धर्म की नगरी हैं-संत डॉ उमेश पूरी महराज


धमतरी विगत दिनों चल रहे रुद्रमहायज्ञ,रुद्राभिषेक एवं राष्ट्रीय संत समागम के प्रेरणास्रोत संत डॉक्टर उमेश पूरी लाल बाबा जी को आज धर्मप्रेमियों द्वारा विदाई दी गई भरे गले से लाल बाबा जी ने कहा मुझे धमतरी के लोगो का जो प्रेम सम्मान और साथ मिला है वह अविस्मरणीय सब के साथ और सहयोग से ही विश्व कल्याण की कामना को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया था जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यहां के नागरिकों ने जो स्नेह मुझे दिया हैं यह मेरे जीवन का बहुमुल्य समय हैं हम साधु संतों का यही परिवार हैं आगामी समय मे और भी धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सनातन धर्म की ध्वजा को फहराया जायेगा मैं हृदय से पूरे छेत्र वासियो और आयोजन समिति को अपनी और से बहुत बहुत साधुवाद देता हूं एवं परमपिता परमात्मा से सभी के कल्याण की कामना करता हूं,सर्व समाज की और से उपस्थित जानकी प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह हम सभी धमतरिहा का सौभाग्य हैं कि आप जैसे संत का पावन सानिध्य हम सबको मिला और यज्ञ एवं अभिषेक के माध्यम से पूरे छेत्र की जनता को लाभ अवश्य मिलेगा आगे जो भी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी सभी उसमें अपना योगदान जरूर देंगें यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे सुभाष शर्मा जी ने कहा कि हम सब पर भगवान की असीम कृपा हैं जो हमें इस आयोजन में सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा आगे भी लाल बाबा गुरुजी की प्रेरणा से और भी धार्मिक आयोजन किये जायेंगे..



 विदाई के समय मुख्य रूप से जानकी प्रसाद शर्मा,राजेन्द्र श्रोती,धुनिराम शर्मा,सुभाष शर्मा,विक्रांत शर्मा,पीयूष पाण्डेय,ब्रह्मदत्त शर्मा,ननकू महराज,संजय शर्मा, हीरेन्द्र पाण्डेय, पण्डित लक्ष्य उपाध्याय,रणविजय पाण्डेय और बड़ी संख्या में भक्तमंडली उपस्थित थे...