धमतरी - श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की निरंतर पूजा अर्चना करने से अपार आशीर्वाद मिलता है, किंतु श्रावण मास में अधिकमास होने के उपरांत पुरुषोत्तम मास में रुद्राभिषेक किया जाना देवा दी देव महादेव और भगवान श्री हरि विष्णु को एक साथ प्रसन्न करने का शुभ मंगलमय बेला होती है, और यह परम सौभाग्य इस साल समस्त भक्त जनों को मिला है। श्रावण मास के पुरुषोत्तम मास में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने रुद्री आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन में चल रहे सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा समागम में आचार्य श्री राम प्रताप शास्त्री कोविंद जी के शुभ आशीष से समस्त क्षेत्र शिवमय हो चुका है, इस पावन मंगलमय बेला पर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सहपरिवार द्वादश ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक कर कामना किए।
विधायक ने कहा कि भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से क्षेत्र में निरंतर रुद्री में विराजमान रुद्रेश्वर महादेव एवं धमतरी इतवारी बाजार में विराजमान बुढ़ेश्वर नाथ के आशीर्वाद जनता क्षेत्र को मिल रहा है, धमतरी धर्म की नगरी है जहां सदा ही धार्मिक आयोजन होते हैं, जिससे क्षेत्र सदैव धर्ममय रहता है। श्रावण मास के पुरुषोत्तम मास में रुद्राभिषेक करने यजमान परिवार नरेंद्र साहू सहित आसपास के समस्त धर्म प्रेमी बंधु अपने जीवन को धन्य बनाने उपस्थित रहे।