-->

DNA UPDATE

CHHATTISGARH VACCINATION- राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटर में फिर लगा ताला, वैक्सीन तो है पर सिरिंज नही ।

Raipur:-राजधानी में फिर से टीकाकरण अभियान ढीला पड़ता दिखाई दे रहा हैं दरअसल इस बार वैक्सीन की कमी तो नहीं है पर सिरिंज की कमी जरूर है सिरिंज की कमी के कारण 107 वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े हैं और सिर्फ 6 सेक्टर में ही वैक्सीनेशन प्रोसेस जारी है जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि 107 वैक्सीनेशन सेंटर सिरिंज नहीं होने के कारण बंद पड़े हैं वर्तमान में हमारे पास वैक्सीन तो है लेकिन सिरिंज की कमी है सिरिंज नहीं होने के कारण टीकाकरण प्रभावित हो रहा है, कल वैक्सीनेशन होगा या नहीं यह तो सिरिंज मिलने पर ही निर्भर होगा जैसे ही सिरिंज मिल जाएगा टीकाकरण कार्य फिर से चालू हो जाएगा यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी राजधानी में वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन सेंटर में ताला लग चुका है