-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: मासूम बालक ने अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर लगा ली आग, कारण जानकर आप भी रह जाएँगे हैरान



धमतरी जिले में शनिवार को ग्राम गाड़ाडीह में एक मासूम बालक ने अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़क आग लगा ली। जिसे देख परिजनों ने तत्काल कुरूद के सिविल अस्पताल लाया। जहां उसकी गम्भीर हालत को देख डॉक्टरों ने रायपुर रिफर कर दिया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ाडीह हीरा निवासी राजेश देवांगन का दस वर्षीय पुत्र अजय देवांगन ने घर में अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली। जिसे देख उसकी मां एवं अन्य परिजनों ने संजीवनी 108 की मदद से सिविल अस्पताल कुरूद लाया। जहां अजय की गम्भीर हालत को देख रायपुर रिफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बालक पूरी तरह से जल चुका है। जिससे उसकी स्थिति काफी नाजुक है। प्राथमिक उपचार के दौरान उन्हें बताया गया कि चार पांच दिनों से अजय को शौच नहीं हो रहा था। जिससे वह परेशान था । हालांकि परिजनों का यह कहना किसी के भी गले नहीं उतर रहा है। बताया जाता है कि बालक अजय के पिता किसी मामले में जेल भेजा गया है। घर में उसकी मां एवं बच्चा अजय साथ रहते हैं । सुबह राशन लेने दोनों दुकान गए थे। अजय पहले घर पहुंचकर पास रखे मिट्टी तेल छिड़क आग लगा ली। चर्चा है कि बालक, पिता के जेल जाने के काफी तनाव में रहता था। इसकी वजह पिता के चरित्र को लेकर बच्चों के द्वारा अक्सर चिढ़ाया जाता था। 

बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही मामले का सही तथ्य सामने आएगा।