-->

DNA UPDATE

Road accident - राजधानी में दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत दूसरे की हालत गम्भीर।


  रायपुर के विधानसभा रोड में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी है और दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विधानसभा रोड पर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक में सवार दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। एक युवक ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसका इलाज अभी जारी है। बता दें यह पूरा मामला रायपुर के विधानसभा थाने का है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।