धमतरी जिले के बठेना पारा वार्ड में आग से झुलसने से एक 80 साल की महिला की मौत हो गई है, जानकारी के अनुसार महिला घर पर अकेली रहती थी वहीं उसकी तबियत कुछ दिनों से ठीक नही थी. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन महिला पूरी तरह जल चुकी थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई, साथ ही वहां रखा सामान भी जलकर खाक हो गया है फिलहाल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है
दरअसल रविवार को धमतरी जिले के बठेना पारा वार्ड में एक घर मे आग लगने से सनसनी फैल गई आग लगने की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को मिली. मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी शेरसिंह बंदे ने बताया कि बठेना पारा वार्ड में लगभग 80 वर्षीय महिला सुरुज बाई सिन्हा आग से झुलस गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई वह घर पर अकेली रहती थी वही आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है वही शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा,
फिलहाल कोतवाली पुलिस आगे की जांच में जुट गई है

