-->

DNA UPDATE

University semester exam will be online:: रविशंकर यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षा होंगी ऑनलाइन, जल्द जारी होगा टाइम टेबल।

राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार भी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन होगी। विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर रेगुलेशन पास कर दिया गया है।

कार्य परिषद की बैठक में ये फैसला वार्षिक परीक्षाओं के दौरान राज्य शासन के आदेश को मान्य करते हुए लिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सेमेस्टर परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी किया जाएगा

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 6 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ 7 से 12 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर समय-सारिणी जारी कर सकती है।