-->

DNA UPDATE

BOLLYWOOD:- Urfi javed ने पहनी ब्लेड से बनी ड्रेस, वीडियो हुआ वायरल, ड्रेस देख हो जाएंगे हैरान

 उर्फी जावेद आपके ड्रेसिंग सेंस के बारे में अब हम क्या ही कहें? अतरंगी फैशन को लेकर जितना लोग सोच भी नहीं पाते होंगे, उर्फी जावेद उससे कहीं ज्यादा डेयरिंग कपड़े पहनकर हर किसी को हैरान कर देती हैं. कभी जंजीरें तो कभी सेफ्टी पिन से ड्रेस बनाकर पहनने वाली उर्फी जावेद का नया आउटफिट देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. 



उर्फी की ड्रेस देखकर लोग हुए हैरान


जी हां, फैशन के लिए उर्फी जावेद के डेडीकेशन को देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस बार एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी है, वो उनके लिए भी काफी खतरनाक साबित हो सकती है. आप सोच रहे होंगे कि उर्फी ने अब ऐसा क्या पहन लिया? चलिए बता ही देते हैं उर्फी जावेद ने इस बार रेजर यानी ब्लेड्स से बनी ड्रेस पहनी है. उड़ गए ना होश?

रेजर से बनी ड्रेस पहनने का डेयरिंग एटीट्यूड सिर्फ उर्फी जावेद ही दिखा सकती हैं. वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट को नंबर वन रखने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती हैं और इसका सबूत उर्फी की रेजर से बनी नई ड्रेस है.