-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- ग्राम सोरम में मौली मंदिर के पास हरदिहा साहू समाज भवन में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक के कर कमलों से जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में हुआ संपन्न

 

धमतरी - सोरम में मौली मंदिर पारा स्थित हरदिहा साहू समाज भवन में विधानसभा विकास निधि से स्वीकृत शेड निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्य धमतरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू की मुख्य आतिथ्य में जनप्रतिनिधियों एवं हरदिहा साहू समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम विधायक ने साहू समाज की आराध्य माता मां कर्मा की पुजा अर्चना किए। समस्त अतिथियों का स्वागत सामाजिक बंधुओं के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मानव  में एकता, प्रेम, प्रगति, शांति एवं समृद्धि की ओर अग्रसर करने के लिए इसका एकमात्र उपाय यही है कि हम सब के मन में आदर्शवाद, धर्म, कर्तव्यपरायणता, परोपकार एवं आस्तित्कता की भावनाओं से ओतप्रोत रहे, क्योंकि जब समाज का एक व्यक्ति आगे बढ़ता है तो उसे देखकर उससे प्रोत्साहित होकर अपना प्रेरणास्रोत मानकर समाज के अन्य व्यक्ति भी उनके साथ चलता है। समाज में सदैव शिक्षा के क्षेत्र युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने कटिबद्ध रहे, और युवाओं को समाज से जोड़े। विधायक ने हरदिहा साहू समाज सोरम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना अमूल्य योगदान तन मन धन से देते हैं तो वह समाज उत्तरोत्तर आगे बढ़ता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बंधे हुए होना चाहिए, समाज के पदाधिकारियों एवं प्रमुखों के द्वारा समाज के लिए लिया गया निर्णय सदैव समाज हित के लिए होता है। 




कार्यक्रम में मुख्य रूप से लता अवनेंद्र साहू, जनपद सदस्य अनुपमा साहू, वीरेंद्र साहू, परमानंद साहू, सरपंच नंदिनी उमेश साहू, गंगरेल मंडल उपाध्यक्ष नरेश यादव, कृषि साख सहकारी समिति अध्यक्ष मयाराम यादव, हरदिहा साहू समाज अध्यक्ष पुरानीक राम साहू, उपाध्यक्ष नंद किशोर साहू, सचिन चोवा राम साहू, कोषाध्यक्ष नरेश साहू, आनंदराम साहू, शिवराम साहू, पुनाराम साहू, कमलेश्वर साहू, संतोष साहू, तुलसी राम साहू, भारत साहू सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार साहू द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन चोवा राम साहू द्वारा किया गया।