-->

DNA UPDATE

DHAMTARI::आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जय बैरागी बाबा आदर्श गौठान कपालफोड़ी में किया गया ध्वजारोहण

 आजादी का अमृत महोत्स्व कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पंचायत कपालफोड़ी स्थित जय बैरागी बाबा आदर्श  गौठान  में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कपालफोड़ी के सरपंच  देवा राम कंवर, अध्यक्ष गौठान समिति  युगेश्वर साहू, सचिव सहित ग्राम पंचायत के पंच, गौठान समिति के सदस्य, बिहान समूह की दीदी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।