-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: प्लास्टर ऑफ पेरिस और हानिकारक रंगों से बनने वाली मूर्तियों पर रोक,आयुक्त ने मूर्ति निर्माताओं की मूर्ति का लिया जायजा

 

धमतरी:: निगम आयुक्त विनय कुमार ने मंगलवार को सुबह 7 बजे बस स्टैंड के आस पास की सफाई व्यवस्था,शौचालय व नवागांव एफसीआई गोदाम के पास स्थित शौचालय का औचक निरीक्षण किया। 

  इस दौरान बस स्टैंड की सफाई अव्यवस्था देख सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए,स्वास्थ्य अधिकारी को प्रॉपर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया,उसके पश्चात शौचालयों में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं होने पर केयर टेकर को फटकार लगाते हुए,संबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया साथ ही समय समय से सफाई करते हुए पानी,बिजली,अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए ।

    आयुक्त ने वार्ड प्रभारी अभियंता व मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा को निर्देशित किया है कि निगम क्षेत्र के समस्त शौचालयो का निरीक्षण कर वहां की खामियां जांचकर संबंधित एजेंसियों से ठीक करवाए।



त्योहारों में निगम क्षेत्र में समुचित व्यवस्था दुरुस्त रखने अधिकारियों को दिए निर्देश

     नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व कोर्ट के आदेश में पीओपी और हानिकारक रंगों से बनी मूर्तियों से प्रदूषण होने की बात कहते हुए इनकी रोकथाम के निर्देश हैं। इसलिए अब इन मूर्तियों का निर्माण प्रतिबंधित किया जा चुका है,जिसके पालन में आयुक्त विनय कुमार ने बस स्टैंड के पास मूर्ति निर्माताओं की मूर्तियों का जायजा लिया,साथ ही राजस्व अधिकारी को सभी मूर्ति निर्माताओं के यहां सर्वे करने के आदेश दिए।

     आयुक्त ने आगामी विभिन्न त्योहारों व सार्वजनिक उत्सव के आयोजन में राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप संबंधित अधिकारियों को तालाब घाटों पर साफ सफाई,ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव,फागिंग,शुद्ध पेयजल,आदि की समुचित व्यवस्था करने,तालाबों में विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्री को अलग-अलग कर उपयुक्त स्थल पर रखे जाने,आयोजन स्थलों के समीप संभव मोबाइल मेडिकल यूनिट रखने,आयोजन स्थलों पर आवश्यक प्रकाश व्यवस्था जैसे अन्य समुचित व्यवस्था को दुरुस्त रखने निर्देश दिया।


पीओपी से यह है नुकसान

    यह सामग्री पानी में घुलनशील नहीं होती। इनमें विषैले रसायन होते हैं,जिससे पानी प्रदूषित होता है,हानिकारक रंगों में भी जहरीले रासायन होते हैं। वहीं, मिट्टी से बनी मूर्तियां पानी में घुल जाती हैं।यह हानिकारक भी नहीं होतीं।


इस दौरान कार्यपालक अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता एस आर सिन्हा,विजय मेहरा,राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन उपस्थित थे।