-->

DNA UPDATE

ENTERTAINMENT:: 5 अगस्त को रिलीज होगा छत्तीसगढ़ी एल्बम गीत 'लगन'

 मनोरंजन। सिहावा के सुंदर पहाड़ो में फिल्माया गया प्रेम गीत 'लगन' अब रिलीज को तैयार है। गीत को 5 अगस्त, शुक्रवार को यूट्यूब के माध्यम से गीत प्रेमियों के बीच रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है की इस गीत की पूरी शूटिंग बरसते मेघों के बीच की गई है। 



इस एल्बम में जिले के उभरते हुए कलाकार सागर तिवारी व शालिनी विश्वकर्मा ने अभिनय किया है। जिसे अपने मधुर सुरों से सजाया अनुराग मिश्रा (धमतरी) एवं मीनाक्षी शुक्ला (मुम्बई) ने। साथ ही इसमे गीत-संगीत भी अनुराग मिश्रा का  है व संगीत संयोजन विलास राहुल का है प्रसिद्ध निर्देशक नंदू तांडी NTR के निर्देशन में यह एल्बम बना है।