कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वह पिछले काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. वह शीर्ष नेतृत्व से नाराज बने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जी-23 गुट का भी हिस्सा थे. पिछले दिनों उन्हें प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया था, उन्होंने उस पद से भी इस्तीफा दे दिया था. इन्होंने पत्र लिखकर राहुल गांधी पर भी बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अनुभवहीन लोगों से घिरे हैं. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया गया है.