रायपुर। नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिला शुक्रवार से अस्तित्व में आ जाएगा। राज्य के इस 29वें जिला का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भव्य समारोह में शुभारंभ करेंगे। जिले के उद्घाटन के ठीक एक दिन पहले गुरुवार को सरकार ने वहां कलेक्टर की पदस्थापना कर दी है। 2014 बैच के आइएएस एस. जयवर्धन वहां के पहले कलेक्टर होंगे। येदुवल्ली अक्षय कुमार पहले एसपी होंगे। अक्षय 2018 बैच के आइपीएस हैं। दोनों अफसर अभी वहां विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के रुप में पदस्थ हैं। इसके साथ ही दो और नए जिलों में भी कलेक्टरों की पदस्थापना कर दी गई है