धमतरी- जनहित मुद्दों के लिए सदैव सक्रिय रहने वाली विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से ग्राम अकलाडोंगरी के रहवासी मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराने पहुंचे। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे डुबान क्षेत्र के अकलाडोंगरी बाजारपारा के निवासि बाजारपारा क्षेत्र में विगत 45 से 50 वर्षों से बहुत सारे परिवार के लोग निवास कर रहे हैं, किंतु आज पर्यंत तक हम सभी निवासियों को आबादी स्थानीय पट्टा नहीं मिल पाया है, इस संबंध में कई वर्षों से हम सब ग्रामीण आबादी पट्टा की मांग को लेकर प्रयास की गई है किंतु हमें निराशा ही हाथ लगी है, निवासियों ने विधायक की सक्रियता से उम्मीद की किरण के साथ विधायक से मिलकर अपनी जन समस्या सुनाई, जिस पर विधायक ने त्वरित ही इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रशासनिक अधिकारी को दूरसंचार से वार्तालाप कर तत्काल अकलाडोंगरी बाजार पारा के मांग को पत्र पर आवश्यक करवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किए, और नियमानुसार आबादी पट्टा दिए जाने की बात कही। विधायक से मुलाकात करने अहिल्यां बाई, मोहनी बाई, प्रकाश नेताम, श्याम सिंह, सहदेव जनक राम, रघु राम, कुंवर सिंह, हरी राम, रमेश, कमलेश, ईश्वर बैदूराम, भारा बाई, प्राण, देविका बाई, जनक राम प्रमुख रूप से पहुंचे।

