-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- पोषण एवं शिशु संरक्षण माह पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया

 पोषण माह तथा शिशु संरक्षण माह के तहत मंगलवार 13 सितम्बर को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और हाट-बाजार क्षेत्रों में लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया, जिसमें बालक-बालिकाओं के द्वारा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में बताया गया कि स्थानीय घड़ी चौक, कचहरी चौक, गांधी चौक   सहित विभिन्न हाट-बाजार क्षेत्रों में रोको टोको यूनिसेफ के स्वयंसेवक के द्वारा पोषण माह, शिशु संरक्षण माह पर आधारित नुक्कड़ नाटक किया गया। साथ ही लोगों को समय समय पर कोविड-19 के बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर डीएसपी धमतरी  सारिका वैद्य, थाना प्रभारी कोतवाली ने स्वयंसेवकों एवं वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया एवं समय-समय पर इसी तरह जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। आयोजन में यूनिसेफ की जिला समन्वयक  नुपूर पाण्डेय, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।