DHAMTARI:- भाजयुमो की दृढ़ इच्छाशक्ति को डगमगा नहीं सकती प्रशासन की दोहरी कानून व्यवस्था : विजय मोटवानी - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 19 सितंबर 2022

DHAMTARI:- भाजयुमो की दृढ़ इच्छाशक्ति को डगमगा नहीं सकती प्रशासन की दोहरी कानून व्यवस्था : विजय मोटवानी

 




धमतरी - कांग्रेस सरकार को अपने जवाबदेही का डर इस कदर सता रहा है कि पुलिस प्रशासन को अपनी मुट्ठी में कर कैद कर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए सदैव भारतीय जनता पार्टी के युवाओं के उपर कार्रवाई की किंतु उनके स्वयं जिला अध्यक्षों के माध्यम से अनेक अपराध प्रतिदिन प्रदेश में कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई पुलिस प्रशासन एवं राज्य सरकार के द्वारा शुन्य हैं, भूपेश सरकार अपनी सत्ता में चूर इस कदर मदमस्त है की वह स्वयं जनता से किए हुए वादे भूल कर जनता के साथ छल कर रहे हैं उक्त बातें भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कही, उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश मुख्य प्रवक्ता माननीय अजय चंद्राकर जी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की निर्दयता एवं दोहरी कानून व्यवस्था के कारण धमतरी के गांधी चौक में धरना दिया गया क्योंकि धमतरी जिला के साथ-साथ पूरा प्रदेश कांग्रेस राज में गुंडागर्दी का गढ़ बन चुका है और इसमें पुलिस प्रशासन भी दोहोरी कानून व्यवस्था से हुड़दंगयों का पक्ष लेती है, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जब जब आवाज बुलंद कर संवैधानिक रूप से अपनी मांगे रखी राज्य की ठगेश भूपेश सरकार ने हमारे आंदोलन को दबाने, युवाओं की आवाज को दबाने के लिए पुलिस का सहारा लेकर कार्रवाई करती है, लेकिन हमारी युवा शक्ति के दृढ़ इच्छाशक्ति पुलिस प्रशासन की गीदड़ भभकी कार्रवाइयों से डरने वाली नहीं है, भाजयुमो सदैव प्रत्येक आंदोलन को संवैधानिक रूप से करते हुए नियम के साथ आंदोलन करते आई है किंतु अब पुलिस प्रशासन की दोहरी कानून व्यवस्था, भेदभाव रवैया को देखते हुए भाजयुमो अपने दम पर कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध है और पुलिस प्रशासन के दोहरे चरित्र पर अंकुश लगाने सदैव अपने अधिकार की लड़ाई के लिए लड़ते रहेंगे ना कोई कानून की व्यवस्था देखेंगे और ना ही प्रशासन की सुनवाई सुनेंगे, बगैर किसी अपराध के भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना व बिना किसी वजह के अपराधिक घटना दर्ज करना पुलिस प्रशासन की निकम्मी पन की पहचान है, गंगाजल की कसमें खाने वाली कांग्रेस की सरकार उसी के विभाग के मंत्री के द्वारा शराब के फायदेमंद बताया जाना महिला शक्ति के मान सम्मान का कुठाराघात है, भाजयुमो अपने हक की लड़ाई के  साथ-साथ सरकार से टूटी आस से उनके वादों को याद दिलाने के लिए शराब से त्रस्त जनता की, दैनिक कर्मचारियों की, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की, बेरोजगार भत्ते  जैसे अनेक मुद्दे पर सदैव भारतीय जनता युवा मोर्चा आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ के ठगेश सरकार के खिलाफ हर मोर्चे पर आगे खड़े रहेंगे,कांग्रेस सरकार प्रदेश को गुंडागर्दी राज्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को अपने मुट्ठी में कैद कर युवाओं के आवाज को दबाते हुए अत्याचार अंधकार और भ्रष्टाचार का प्रदेश बनाने में कामयाब होने नहीं देंगे, प्रशासन के दोहरे चरित्र को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।


Pages