DHAMTARI:- गुजरा में हुआ बाल संस्कार शाला आचार्य प्रशिक्षण शिविर - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 19 सितंबर 2022

DHAMTARI:- गुजरा में हुआ बाल संस्कार शाला आचार्य प्रशिक्षण शिविर

गायत्री परिवार गायत्री प्रज्ञा पीठ ईकाई गुजरा के द्वारा दिनांक 18 सितम्बर को साहू समाज भवन गुजरा में एक दिवसीय बाल संस्कार शाला आचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया!  11:00 बजे  दीप प्रज्जवलन से शिविर का शुभारंभ हुआ!आस-पास के गांव के 70 से अधिक युवा भाइ- बहनों ने आचार्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर अपने अपने गांव में बाल संस्कार शाला खोलने का संकल्प लिया! आचार्यों को प्रशिक्षण देने के लिये गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रशिक्षक एवं शा उ मा वि  सिलौटी में व्याख्याता के पद पर कार्यरत सम्मानीय चम्पेश्वर साहू जी ने बहुत ही सरलता और सहजता के साथ आचार्यों को प्रशिक्षण दिये.


          गायत्री परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने कहा है कि व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का नव निर्माण संभव है! छोटे बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ने के लिए बाल संस्कार शाला एक अच्छा माध्यम है! जहाँ 10 से 14 वर्ष के बच्चे प्रति रविवार 2 घंटे के लिये बाल संस्कार शाला में विभिन्न गतिविधि जैसे प्रार्थना, वन्दना, ध्यान, सदवाक्य चिंतन, कहानी गीत, महापुरुषों का प्रेरक प्रसंग,जयंती पर्व, संस्कार, खेल, योग स्वस्थ रहने की कला इत्यादि के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखते है! युवा भाइ- बहनों ने आचार्य प्रशिक्षण लेकर भावी पीढ़ी के नव निर्माण में अपना योगदान देने के लिए संकल्पित हुये! इस दैवीय कार्य को सफल बनाने में गुजरा ईकाई प्रमुख रेखराम साहू, डामनलाल साहू,  चुरन लाल साहू,  कौशल प्रसाद साहू कु. नोविका साहू, कु सुमन साहू ,  लिकेश साहू ,भुवन लाल साहू, लक्ष्मीकांत अश्व राम गंगाराम खूब लाल , अन्नपूर्णा मेश्राम सभी का भरपूर सहयोग रहा! 

             

Pages