निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे उमंग और उत्साह के साथ क्षेत्र में मनाया गया विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए इसी के तहत धमतरी विधानसभा के ग्राम बोडरा (डी) एवं ग्राम दरगाहन में राज मिस्त्री संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं रामधुनि का आयोजन हुआ रात्रि के समय छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हुए विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रस्तुति गांव के मुख्य मंच पर रामधुनी मंडली ग्राम सेनचुआ द्वारा दी गई। जहां समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा न सिर्फ स्वर्ग के बल्कि पूरे सृष्टि के निर्माता है ।हम सभी के जीवन में शिप्ल का अत्यधिक महत्व है। कोई भी घर, मकान, भवन, नवीन रचना का काम शिल्प के अंतर्गत ही आता है।इसलिए मनुष्य के जीवन में सदैव विश्वकर्मा पूजा का महत्व है। यदि मनुष्य के पास शिल्प ज्ञान न होता तो वह कोई भी भवन, इमारत नही बना पाता इसलिए इस हमे भगवान विश्वकर्मा को आदर्श मानकर लगातार सृजन का कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू चंद्राकर, प्रकाश शर्मा, राहुल चोपड़ा, दिग्विजय सिंह ध्रुव रहे । उक्त अवसर पर सुनील नागवंशी (अध्यक्ष संगवारी ग्रुप), चम्पेश्वर ध्रुव,तुकेश पटेल, विनोद उइके, राजू पाल, नीलकंठ ध्रुव, शंकर यादव, कमल निषाद, खिलेंद्र यादव,अर्जुन ध्रुव, आदि राजमिस्त्री संघ बोडरा के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भगत उईके द्वारा किया गया। तथा दरगाहन रामधुनी प्रतियोगिता का को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से रामनारायण साहू, विमल साहिब, लेमन पटेल, लक्ष्मी नारायण, भूखन, लाकेश पटेल, सुरेंद्र, अर्जुन ध्रुव, संतराम, लखन, हेमंत पटेल, तेजू राम, खोमन यादव, रेखाराम पटेल, तेजराम ध्रुव, रूद्रेश ठाकुर, गोविंद, रविदास, जितेंद्र, खिलेंद्र, प्रेम सिंह पटेल, दीपक ध्रुव, प्रीतम,उत्तम दास, रोशन ध्रुव, चेक ध्रुव, रूपेश मरकाम, मोहित ध्रुव, खेलन यादव, तोमन, पोखान यादव, त्रिलोकी पटेल, पिंटू ध्रुव, भूषण, इंद्रमणि, धनेंद्र, तुमेश, धनंजय ध्रुव एवं समस्त ग्रामवाशी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


