धमतरी -: धमतरी विधायक रंजना साहू लगातार अपनी सक्रियता से जनता का कार्य करते नज़र आती हैं,चाहे वो सदन में जनहित के मुद्दों को मुखरता से रखना हो या शहर हित में हो रहे लगातार विकास कार्य,विधायक ने जनसेवा की कई कार्य जनता के समक्ष पेश की हैं। पूर्व के दिनों विधायक रंजना साहू के आव्हान पर नेशनल हाइवे प्राधिकरण द्वारा नगर की सड़क का नवीनीकरण मंजूर किया गया जिसका एन एच एवं पीडब्लूडी विभाग द्वारा विभागीय कार्य चालू है,पूर्व में प्रधानमंत्री आवास की बहुमंजिला इमारत को लेकर भी विधायक ने सदन में धमतरी की आवाज़ को बुलंद किया था,वहीं इस बार विधायक ने नगर निगम के आयुक्त एवं ए ई सहित प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर धमतरी नगर निगम क्षेत्र में चल रही केंद्र प्रवर्तित योजनाओं एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओं के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई, एवं निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए नाराजगी व्यक्त की । विधायक द्वारा मुजगहन में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जल आवर्धन योजना, लिगेसी वेस्ट निष्पादन कार्य, बालक चौक काम्प्लेक्स निर्माण कार्य, ऑडिटोरियम निर्माण कार्य, बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य तथा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने सहित सम्पूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर अतिशीघ्र पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक रंजना साहू ने कहा नगर निगम धमतरी में जितने भी बड़े कार्य चल रहे है एक भी कार्य समयावधि में पूरी नही हुई है जिस पर नाराजगी व्यक्त किये ।विधयक ने आयुक्त को अधूरे निर्माण कार्यो को तीव्र गति के साथ पूरी करने के निर्देश दिए साथ ही अशिकारी सतत निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व प्रगति की समीक्षा कर जल्द पूरा करने हेतु संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दे ।
अधुरे बड़े कार्य जिसमे आडोटोरियम, बालक चौक काम्प्लेक्स, लोगो को शुद्ध जल प्रदान करने के लिए व नए बसाहटों में पाइप लाइन विस्तार की जल आवर्धन योजना, गरीबो के लिए बन रहे प्रधानमंत्री आवास, शहर के गंदे पानी को शुद्दीकरण करने पीने को छोड़कर अन्य उपयोगी बनाने हेतु एन जी टी द्वारा स्वीकृत वाटर सीवरेज प्लांट जैसे बड़े कार्य जिसकी निर्माण कार्य प्रमुख है साथ ही शहर विकास हेतु बड़े कार्य जिनका स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है उसके संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी लिए ।