-->

DNA UPDATE

NEWS:: धमतरी में लगातार गांजा तस्करी पर कार्यवाही जारी, बोराई पुलिस ने फिर पकड़ा 40 किलो गांजा...


धमतरी जिले में पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर कार्यवाही कर रही है सप्ताह भर के भीतर 4 मामले पकड़े जा चुके है बोराई पुलिस ने एक बार फिर गांजा तस्करों पर कार्यवाही की है चेकिंग के दौरान कार से गांजा तस्करी करते एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को धर दबोचा है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 40 किलो जब्त की गई है. जिसकी कीमत लगभग 8 लाख बताया जा रहा है. वहीं घटना में इस्तेमाल कार, दो नग मोबाईल जब्त की गई है. बताया गया कि गांजा समेत जब्त सामानों की कीमत करीब 13  लाख 6 हजार 5 सौ रुपये है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है




दरअसल धमतरी में पुलिस अलर्ट मोड पर है सप्ताहभर में 4 गांजा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के बोराई थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग द्वारा नाकाबंदी पाईंट एवं जाँच की कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक लाल रंग की TATA ALTROZ XZ कार क्रमांक UP70 FP 1029 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया,जिसमें नाबालिग सहित तीन व्यक्ति बैठे मिले जिनसे पुछताछ के दौरान उनकी गतिविधी संदिग्ध लगी. उनका नाम पूछने पर अपना नाम जितेंद्र कुमार पटेल पिता फुलवारी राम पटेल उम्र 28 वर्ष और जयप्रकाश यादव पिता मुन्नीलाल उम्र 29 वर्ष दोनों इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताया गया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के पीछे डिक्की के अंदर मादक पदार्थ गाजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे जयपुर उड़िसा से गांजा लादकर उत्तरप्रदेश जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 20(ख)नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।