कोरबा। बालको नगर में मंगलवार रात एक गरबा पंडाल में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 03 गरबा मैदान में बदमाश बाइक पर आए और वहां खड़े एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल युवक को कोरबा अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उस युवक को मृत घोषित कर दिया गया ।
परसाभाठा किरण वॉच सेंटर संचालक का लड़का है। लड़के की उम्र 18 वर्ष की होगी। मिली जानकारी के अनुसार लड़के की बेला कछार के लड़के ने की हत्या की है। बड़ी संख्या में परिजन बालकों थाना पहुंचे l
जानकारी के अनुसार मंगलवार को डांडिया पंडाल में पुराने बात को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद हुआ था। इन दोनों पक्ष के युवकों के साथ इस घटना से एक दिन पहले भी विवाद हो चुका था। मिनीमाता स्कूल से लगे सेक्टर 3 के मैदान में आयोजित हो रहे डांडिया में पहुंचे परसाभाठा और बेला कछार के युवकों के गुटों में विवाद हुआ था। इस विवाद का बदला लेने के लिए मंगलवार की रात लगभग 11:30 से 12 बजे के मध्य बेला कछार के युवक यहां पहुंचे और परसाभाठा के युवकों के साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू किया। विवाद और मारपीट के दौरान बेला कछार के लड़कों ने चाकूबाजी को अंजाम दे डाला।