-->

DNA UPDATE

Chhattisgarh crime news:- चलती ट्रेन से महिला यात्री का लेडीज़ बैग पार, बैग में था डायमंड लॉकेट और 90 हजार कैश, रिपोर्ट दर्ज...

बिलासपुर। भोपाल- दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से एक यात्री का लेडीज बैग पार हो गया। बैग के अंदर डायमंड लाकेट, दो मोबाइल व छह हजार रूपये नगद समेत 90 हजार रुपये का सामान रखा हुआ था। यात्री ने घटना की रिपोर्ट बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर दर्ज कराई। घटना दूसरे स्टेशन की होने के कारण जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज केस डायरी संबंधित जीआरपी थाने को भेजी है।



घटना मंगलवार देर रात जैतहरी रेलवे स्टेशन की है। बस्तर के तेलीमारेगा निवासी मोहन कश्यप व उनकी पत्नी ट्रेन से बिलासपुर के लिए सफर कर रहे थे। उनका रिजर्वेशन एस13 के बर्थ क्रमांक 21 व 22 में था। ट्रेन जैतहरी स्टेशन में धीरे हुई इसी बीच अज्ञात चोर ने महिला यात्री के सिरहाने से बैग को चोरी किया और रफूचक्कर हो गया। अचानक यात्री की नींद खुलने के बाद सबसे पहले यात्री का ध्यान बैग में गया। लेकिन बैग गायब देखकर वह हड़बड़ा गईं और जोर- जोर से चिल्लाने लगी। इस पर पति व अन्य सहयात्री नींद से जगे।
 


इसके बाद चोर की तलाश करने लगे। आजू बाजू के कोच में भी ढूंढा पर बैग नजर आया और न चोर दिखा। बैग में लाकेट, मोबाइल, नगद के अलावा जरूरी दस्तावेज भी थे। जिसके कारण वह सबसे ज्यादा परेशान हुए। उन्होंने घटना के संबंध में टीटीई को जानकारी दी। टीटीई ने बिलासपुर पहुंचकर जीआरपी थाने जुर्म दर्ज कराने का सुझाव दिया। ट्रेन सुबह पहुची इस पर दोनों पति व पत्नी थाने पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी दी।