-->

DNA UPDATE

Crime alert:- 5G के चक्कर में लोगो के बैंक एकाउंट के पैसे हो रहे साफ, हो जाइए सावधान।

5G के चक्कर में फंसकर  कई लोगों के बैंक अकाउंट साफ हो गए हैं। जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने सतर्क रहने  सलाह लोगों को दी है ।  भारत में पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी ने 5G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च किया। इसके साथ ही Airtel की 5G सर्विस लॉन्च भी कर हो चुकी  है और देश के 8 प्रमुख चुनिंदा शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई,  सिलीगुड़ी, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर और वाराणसी में एयरटेल ने ग्राहकों को Airtel 5G Plus सर्विस भी देना शुरू कर दिया  है। वहीँ Reliance Jio ने भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G सर्विसेस की बीटा टेस्टिंग प्रारम्भ कर दी है। जिसके बाद लोगों में इसे आजमाने के लिए उतसुख हैं, वहीँ दूसरी और फ्रॉड भी सक्रिय हो गए हैं।  हैदराबाद साइबर पुलिस की क्राइम विंग ने एक नए फ्रॉड के बारे में लोगों को आगाह किया है। आप भी जानिए क्या है पूरा मामला, पढ़ें और सतर्क रहें...
5G के चक्कर में साफ हो रहे अकाउंट

कुछ स्कैमर्स फोन पर एक लिंक भेज रहे हैं, जिसमें लोगों से 4G से 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए कहा गया है। लोग उत्साह चलते यह सोचकर में इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं कि यह कोई ऑफिशियल मैसेज है लेकिन, वास्तव में, इस लिंक के जरिए साइबर अपराधी फोन हैक कर डेटा भी चुरा रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करने से अपराधियों को बैंक अकाउंट से जुड़े फोन नंबर का पता चल जाता है, वे इस फोन नंबर को ब्लॉक कर सिम को स्वैप कर रहे हैं, जिससे  लोग अपनी खुद की सिम तक पहुंच खो रहे हैं और कई लोग तो पैसे भी खो रहे हैं।

ऐसे बचें 5G सिम फ्रॉड से 
साइबर विंग ने यूजर्स को सलाह दी है कि किसी अननॉन नंबर या सेंडर से  4G से 5G पर स्विच करें  कहने वाले किसी मैसेज पर क्लिक न करें। इस मैसेज की सत्यता के लिए सिम प्रोवाइडर की ऑफिशियल साइट पर जाकर जानकारी लेना बेहतर होता है।