चाहे भंवरा हो, पिट्ठूल हो, बांटी हो, फुगड़ी, बिल्लस, लंगड़ी दौड़ या फिर सौ मीटर दौड़। आज स्टेशनपारा में बच्चों, युवाओं ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। नगरपालिक निगम धमतरी के औद्योगिक वार्ड में स्थित स्टेशन पारा में क्षेत्रवासियों का उत्साह देखते ही बना। आज सुबह से उनके क्षेत्र में प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जहां बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सब प्रतियोगिता का आनंद उठाते दिखे। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद, अन्य गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों की हौसला- अफजाई करते नज़र आए।