धमतरी :- मवेशी खरीदकर घर ले जा रहे एक किसान को दो दंतैल हाथियों ने कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग व पुलिस मौके पर पहुंचे है। इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आठ अक्टूबर को ग्राम कोहका निवासी महेश दीपक मवेशी खरीदने के लिए ग्राम भिड़ावर गया हुआ था। वहां से वह मवेशी लेकर लेकर वापस गांव को आ रहे थे ,तभी अकलाडोंगरी व कोडेगांव के पास दो दंतैल हाथियों का उनका सामना हो गया। हाथियों ने उन्हें दौड़ाकर कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस में दी है। पुलिस व वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है।
इधर इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है।