-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- सिलौटी स्कूल की छात्रा कु पायल नेताम का वुडबाल के लिए राज्य स्तर पर चयन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलौटी की  कक्षा 11 वी की छात्रा कु पायल नेताम का वुडबाल के लिये राज्य स्तर पर चयन हुआ है, विद्यालय के प्राचार्य  व्ही के सिन्हा एवं विद्यालय परिवार से   बी पद्मा राजेश , ए. के यादव,  जे एन सोनवानी , एस के जैन , एस के ध्रुव, सी पी साहू,  एच आर साहू,  एन आर साहू,  वाय के सेन , एन के साहू,  रंजीता पोर्ते,  एच के साहू, व्यायाम शिक्षक  रानी साहू ने कु पायल नेताम को इस कामयाबी के लिये शुभकामनाएं दिये है l