माता अपने भक्तों के विघ्न को हर कर, सदैव सुख समृद्धि प्रदान करती हैं : रंजना साहू
धमतरी - नवरात्रि के अवसर पर निरंतर क्षेत्र में जस गीत रामधुनि कार्यक्रम आयोजन की जा रही है इस पावन नवरात्रि में जगह जगह पर माता का जगराता की जा रही है, पीपरछेड़ी गागरा में आयोजित जसगीत झांकी कार्यक्रम का आनंद लेने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। विधायक ने आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि माता का स्नेह और दुलार अपने भक्तजनों पर सदैव रखती है, उनके आशीर्वाद से समस्त दुखों का नाश हो जाता है, घर पर सुख समृद्धि का वास होता है, जो भक्त माता की सेवा करते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है, साथ ही विधायक ने सभी को नशामुक्त समाज निर्माण करने की बात कही। मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने समस्त ग्रामवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दिए और माता की पूजा अर्चना करते हुए सदैव सेवा करने के लिए तत्पर रहने की बात कही।
इस अवसर पर कृपाराम साहू, चन्द्रहास साहू, शान्ति लाल , जीवन सोनवानी, कवल सिंह, श्यामसुंदर साहू, सुखराम साहू, जागेश्वर साहू, दीपक साहू, रवि साहू, पुष्पेंद्र साहू, नीलेश रगरा, मोहित साहू, तेजेन्द्र साहू, मोहनीश कवर, छोटू कवर, जय कवर ,इंद्रजीत कवर, हेमंत साहू, नागेश साहू, करण साहू, नमन साहू, तुषार साहु, भूषण यादव, राघवेंद्र साहू, लोकेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन जसगीत झांकी कार्यक्रम देखने उपस्थित रहे।