शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलौटी की कु पायल नेताम का वुडबाल के लिये धमतरी जिला से राज्य स्तर पर चयन हुआ था! राज्य स्तर पर 22 जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें कु पायल नेताम धमतरी जिला का प्रतिनिधित्व करते हुये राज्य स्तर पर तीसरा स्थान पर रही! राज्य स्तर पर अपना स्थान बना कर धमतरी जिले का नाम रोशन किया है!विद्यालय के प्राचार्य व्ही के सिन्हा व्यायाम शिक्षक रानी साहू एवं सभी शिक्षकों ने कु पायल नेताम को इस सफलता के लिए बधाई दिये है!