रायपुर। त्योहारों में काजू-बादाम खाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें ये चीजें सस्ते में उपलब्ध हो रहे है। पिछले वर्ष की तुलना में इनकी कीमतों में 15 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है। तीन माह पहले तक 750 रुपये किलो में बिकने वाला बादाम 650 रुपये किलो और 700 रुपये किलो में बिकने वाला काजू 600 रुपये किलो में उपलब्ध है।
कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि इसकी आवक काफी अच्छी है। अभी त्योहारी दिनों में इसकी मांग में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही किशमिश की कीमतों में भी गिरावट है। त्योहारी सीजन में इनकी मांग काफी ज्यादा है। कारोबारी किशोर रेलवानी ने बताया कि त्योहारों में ड्रायफ्रुट्स की मांग काफी बढ़ जाती है और कीमतों में गिरावट के चलते मांग में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही आकर्षक आफर भी दिए जा रहे है।
त्योहारी सीजन में इन दिनों होममेड चाकलेट्स व ड्रायफ्रुट्स आकर्षक पैकेटों में उपलब्ध है। ये 200 रुपये से शुरू होकर 3000 रुपये की रेंज में है और लोगों की मांग के अनुसार इनकी कीमत में बढ़ोतरी होती है। आकर्षक डिब्बा बंद पैकेटों के साथ ही ट्रे व टुकनी में भी होममेड चाकलेट्स व ड्रायफ्रुट्स की रेंज है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। सुपर बाजार संस्थानों में उपभोक्ताओं के लिए एक के साथ एक फ्री का तोहफा भी दिया जा रहा है। साथ ही निश्चित राशि की खरीदारी पर उपहार भी है।