-->

DNA UPDATE

Gold- silver rate update:- दीवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, जल्दी करें खरीदारी...

धनतेरस-दीपावली से पहले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी 10 अक्टूबर की सुबह, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 51,317 रुपये हो गई है। इस तरह 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना, 448 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 58 हजार से करीब आ गई है। इस तरह चांदी की कीमतों में 2,074 रुपये की कमी दर्ज की गई है।

  जाने सोने- चांदी की ताजा रेट:-
995 प्योरिटी, 10 ग्राम सोना - 51,112 रुपये

916 प्योरिटी, 10 ग्राम सोना - 47,006 रुपये

750 प्योरिटी, 10 ग्राम सोना - 38,488 रुपये

585 प्योरिटी, 10 ग्राम सोना - 30,020 रुपये

999 प्योरिटी, एक किलो चांदी - 58,774 रुपये