धमतरी ब्राह्मण समाज द्वारा सर्व सनातन धर्मावलंबियों व छेत्रवासियो की सुख समृद्धि व शान्ति की कामना के उद्देश्य से प्रति मंगलवार इतवारी बाजार स्थित किले के श्री राम मंदिर में रामदूत संकट मोचन पवन पुत्र हनुमान जी की उपासना चालीसा पाठ प्रारंभ किया गया ब्राह्मण समाज से पीयूष पाण्डेय ने बताया कि चालीसा पाठ सर्व जन हिताय व सर्व जन सुखाय के उद्देश्य को लेकर तहसील ब्राह्मण समाज,महिला मंच व युवा मंच के सयुक्त तत्वधान में प्रारंभ किया गया हैं जो प्रति सप्ताह के मंगलवार को संधया 6 बजे होंगा चालीसा पाठ से लोगो मे नई ऊर्जा एवं नवशक्ति का वास होता हैं साथ ही लगातार पाठ करने से अपने धर्म एवं पूजा पाठ में लोगो को शामिल होंकर अपना जीवन धन्य करने का मौका मिलता हैं वैसे भी शास्त्रों के अनुसार कलयुग में भगवान हनुमान की आराधना का विशेष महत्व हैं भले ही चालीसा ब्राह्मण समाज द्वारा चालू की गई हैं लेकिन सर्व समाज से अपील हैं कि सभी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिमंगलवार पहुँच कर बजरंगबली की कृपा प्राप्त करें
प्रथम मंगलवार को चालीसा पाठ में समाज के अध्यक्ष सूरज तिवारी, ओम प्रकाश शर्मा,विक्रांत शर्मा, पीयूष पाण्डेय, युवराज शर्मा,अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा,अनमोल दुबे,सीमा चौबे,साक्छि शर्मा,गीता पाण्डेय,सरिता पाण्डेय, सपना पाण्डेय,मेघा मिश्रा, तनिष्का दुबे,स्वेता मिश्रा, सुनीता शर्मा,झरना शर्मा,श्रुति शर्मा,रजनी दुबे एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे....