छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के तहत क्वांटिफाइएबल डाटा कमीशन के अन्य पिछड़ा वर्ग के मात्रात्मक सर्वेक्षण की समीक्षा करने आयोग के सदस्य गिरवर साहू ने जिले के धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खरतुली एवं मुजगहन से ओबीसी परिवारों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने चर्चा के दौरान ग्राम में छूटे हुए अन्य पिछड़ा वर्ग परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे कराकर उनका क्वांटिफाइएबल डाटा एंट्री किए जाने की जानकारी दी तथा ऑफलाइन सर्वे कराकर रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान आयोग की अनुसंधान अधिकारी अनिता डेकाटे, उप संचालक पंचायत अविनाश मसराम, जनपद पंचायत धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक ठाकुर सहित स्थानीय सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।