-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- कार्यशाला में अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई तनाव दूर रखने की विस्तृत जानकारी

 तनाव से खुद को दूर रखने संबंधी आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सिहावा चौक स्थित स्थानक भवन में किया गया। इस अवसर पर वक्ता  अलक्क्षेन्द्र मोगरे और  आदित्य ताम्रकार ने स्व सम्मोहन से तनाव दूर रखने और हर परिस्थिति में खुद को तनावमुक्त रखने के गुर सिखाए। उन्होंने सुबह 11 बजे से आहूत इस कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियां भी कराई और चर्चा-परिचर्चा के जरिए बहुत ही हल्के-फुल्के माहौल में सबको निजी और सार्वजनिक जीवन में खुद में आत्मविश्वास भरने, तनाव रहित और हर तरह की मानसिक और शारीरिक बीमारियों से दूर रहने के कुछ टिप्स दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  चन्द्रकांत कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।