-->

DNA UPDATE

DHAMTARI : राजिम भक्तिन समिति के उपाध्यक्ष बने होरी लाल साहू, नई जिम्मेदारी समाज को विकास की ओर ले जाने का लक्ष्य रहेगा - होरी लाल


धमतरी के होरी लाल साहू पूर्व पुलिस अधिकारी तथा वरिष्ठ समाजसवी जो सेवानिवृत्ति के बाद से लगातार सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हुए साहू समाज के अनेक पदों पर कार्य करते हुए साहू समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम कर रहे है. जिससे प्रभावित होकर एक नई जिम्मेदारी साहू समाज के राजिम भक्तिन माता समिति राजिम के अध्यक्ष लाला राम साहू ने होरी लाल साहू को राजिम भक्तिन समिति के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. होरी लाल साहू ने बताया कि साहू समाज के द्वारा जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसे तन मन धन देकर समाजजन के अनुरूप कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा और साहू समाज के विकास की ओर ले जाने का लक्ष्य रहेगा. होरी लाल साहू के उपाध्यक्ष बनने पर साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महामंत्री दयाराम साहू, जिला अध्यक्ष अवनेद साहू, लक्ष्मण साहू, तहसील अध्यक्ष रोहित साहू, गोपी साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, एमके साहू, आरके गंजीर, तुलसी राम साहू, नुत्तम लाल साहू, लक्ष्मी किरण श्याम लाल साहू,  कामिनी साहू, पुलिस  पेशनर परिवार के सुभाष चौधरी, आरकेजे सिंधु, अनिल सालुंके, शत्रुघ्न पांडे, बलिराम सिन्हा, बलीराम साहू, ध्रुव कुमार सिन्हा, ठाकुर राम साहू, ओंकार सिंह ठाकुर, बैसाखू राम साहू, मनीराम साहू, बंसी लाल साहू, रितेश साहू के द्वारा बधाई  प्रेषित की गई.