धमतरी-: 5 सितंबर शिक्षक दिवस का दिन रविवार होकर छुट्टी हो जाने के कारण वनांचल क्षेत्र उरपुटी संकुल के अनेक शालाओं में सेवा देने वाले शिक्षकों जिसमें पवन कुमार देवांगन संकुल समन्वयक , प्रधान अध्यापक केशव राम कुंजाम तथा चित्रागंवत सिहवागमरे,शेखरचंद आवडे,सुदर्शन ठाकुर, चद्रंसिह बंजारे, रामनंदन यादव का सम्मान भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में शाँल ,श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया किया गया। उक्त अवसर पर मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि शास्त्रों में पारस ज्ञान जिसका उपयोग एक ही बार होता है तथा दीपक ज्ञान जिससे अनन्तं बार उपयोग का उल्लेख करने का है ,शिक्षक भी एक दीपक से सैकड़ों ज्ञान रूपी दीप प्रज्वलित करने वाले होते हैं जो हमेशा समाज को अपनी सेवा से आलोकित करते रहते हैं वही भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने कहा कि समकालीन समस्याओं को समाप्त करने के लिए जागृति लाने का एक सशक्त व महत्वपूर्ण माध्यम गुरुजन होते हैं स्वतंत्रता के आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण ही आज देश आजाद हुआ है सभी गुरुजनों के प्रति आस्था, श्रद्धा व कृतज्ञता का भाव प्रकट करने का पर्व शिक्षक दिवस है जिसे उत्सव एवं पर्व के रूप में समग्र समाज को मनाया जाना चाहिए।
उक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, जय हिंदुजा देवेश अग्रवाल रिकी गनवानी वीरू साहू सूरज शर्मा दौलत वाधवानी गोपाल साहू सुभाष चिराग प्रतीक उपस्थित रहे।