रायपुर:: अभनपुर थाना क्षेत्र से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहाँ शौच के लिए गयी महिला के साथ दुष्कर्म किया गया, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अभनपुर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम तेलबांधा में विवाहित महिला शौच के लिए मैदान गई हुई थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले सूरज टंडन नाम के युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी. महिला ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी सूरज टंडन (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.