धमतरी - प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि को सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है,सिख समाज और सिंधी समाज द्वारा यह पर्व विशेष रूप से पूरे हर्षोल्लास और सेवा के साथ मनाया जाता है जिला अध्यक्ष युवा पार्षद विजय मोटवानी ने इस पर्व की समस्त नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा भगवान गुरुनानक देव ने समाज को निस्वार्थ कर्म करते हुए धर्म पथ पर चलने की राह दिखाई है,बाबा नानकशाह का प्रकाशोत्सव उनके विचारों से समस्त समाज को प्रकाशित करता है और हमें मानव सेवा में चलने का मार्ग प्रशस्त करता है,भगवान गुरुनानक देव का व्यक्तित्व असाधारण था। उनमें दार्शनिक, राजयोगी, गृहस्थ, त्यागी, धर्म-सुधारक, समाज-सुधारक, कवि, संगीतज्ञ, देशभक्त, विश्वबन्धु सभी के गुण उत्कृष्ट मात्रा में विद्यमान थे। उनमें विचार-शक्ति और क्रिया-शक्ति का अपूर्व सामंजस्य था,समूचे मानव समाज में उनके विचारों का असाधारण प्रभाव आज भी है।
आज उनके प्रकाश पर्व पर हम संकल्प लें कि भगवान गुरुनानक देव के बताए प्रेम, सौहार्द, समानता की राह पर हम सब चलें और अपने साथ दूसरों के जीवन में भी सुख, शांति, आनंद की ज्योत प्रज्ज्वलित करें।