धमतरी -: प्रदेश के हर तबके में इस वक्त बिजली बिल को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है,जहाँ बिजली बिल अत्यधिक आने से उपभोक्ताओं में चिंता देखने को मिल रही है वहीं उनकी आवाज़ को बुलंद करते भारतीय जनता पार्टी के नेता इस विषय में पुरजोर विरोध दर्ज कर सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं,धमतरी में भी उक्त समस्या से उपभोक्ता काफी परेशान हैं जिनकी आवाज़ बुलंद करते हुए धमतरी की विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा राज्य की भूपेश बघेल सरकार का एक और झूठ आज जनता के समक्ष उजागर हो रहा है जहाँ बिजली बिल के नाम से उन्होंने चुनाव से पहले सिर्फ झूठा वादा कर प्रदेश की जनता को ठगा और सत्ता में आसीन हुए और आज प्रदेश की जनता के समक्ष भूपेश बघेल का असली चेहरा सामने आ रहा है जब बेहद कम खपत वाले उपभोक्ताओं को भी दस हजार तक के बिल मिल रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं में काफी चिंता बढ़ गई है,और तो और सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटने का नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम भी यही सरकार कर रही है। महंगाई के नाम से घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस सरकार पीछे से आकर जनता की जेब से पैसा लूटने जैसा काम कर रही है जो घोर निंदनीय है,इसके पहले बहुत कम समय के अंतराल में दो बार बिजली के दाम बढ़ाकर वैसे ही इन्होंने जनता को झटका दिया है,और अब अधिभार के रूप में जनता को लूट रही है,जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिजली बिल हाफ भी अन्य वादों की तरह एक चुनावी वादा था,
जनता के साथ ऐसा छल करना अक्षम्य अपराध है जिसका जनता आने वाले चुनाव में जवाब देगी और इस विषय में राज्य सरकार अगर सुध लेकर ठीक नहीं करेगी तो आंदोलन के रास्ते तय होंगे हम प्रदेश की जनता को लुटने नहीं देंगे उनके हक की लड़ाई हम सड़कों पर लड़ेंगे।