-->

DNA UPDATE

ROAD ACCIDENT:- पिकअप की ठोकर से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत, धमतरी के आमदी की घटना

 

धमतरी में तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बुजुर्ग दम्पत्ति की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना आमदी की बताई जा रही है जहां स्कूटी सवार दंपत्ति को सामने से आ रही पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में मौके पर ही बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था. मौके पर पहुंची अर्जुनी पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया वहीं यातायात को बहाल किया. पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.



पुलिस से मिली जानकारी के  अनुसार धमतरी के नगर पंचायत आमदी में हाई स्कूल के पास सड़क हादसा हुआ है. जहां पिकअप की ठोकर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया. बताया गया कि ग्राम सनौद निवासी गीताराम साहू उम्र 67 वर्ष और पत्नी झामाबाई साहू उम्र 60 वर्ष अपनी स्कूटी से धमतरी आ रहे थे. तभी हाई स्कूल के पास पिकअप चालक ने जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया. अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और शव को रक्तदान व 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है