जिला संयोजक पूजा यादव ने बताया कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः प्रारंभ कराने की मांग को लेकर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया हैं,31/10/22 से छात्रवृति पोर्टल बंद हों गया है, जिले भर में हजार से अधिक विद्यार्थियों का फॉर्म नही भर पाया हैं,जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बनने में बहुत देरी हो रही, इससे पहले अधिकारियों का हड़ताल चल रहा था जिससे विद्यार्थियो को जाति, आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने में बहुत परेशानी हुई हैं और जब हड़ताल खत्म हुआ तो बहुत देर से जाति प्रमाण पत्र मिल रहा हैं और बहुत लोग 2 महीने से भटक रहे हैं लेकिन फिर भी समय पर नही मिल पाया। ऐसे में विद्यार्थी कैसे फॉर्म डालते। छात्रवृति के माध्यम से गरीब बच्चो को पढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता हैं और अगर छात्रों को छात्रवृति नही मिलती तो उन्हे पढ़ने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा, इसलिए जल्द से जल्द छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः प्रारंभ होनी चाहिए।
नगर मंत्री मुस्कुंद ध्रुव ने कहा कि बहुत से विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित हो गए हैं, इसलिए एक और पुनः पोर्टल प्रारंभ होनी चाहिए ताकि विद्यार्थियो को छात्रवृति का लाभ मिल सके,अगर एबीवीपी धमतरी की मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष यादव, वैशाली प्रजापति, नगर सह मंत्री वंदना कोसरिया, योगिता साहू, पूजा साहू, इशिता, शुभम सोनकर,वैभव साहू,भोजराज सिन्हा, हर्ष लता, वर्षा ध्रुव,सोनम साहू,मीनाक्षी,वोमिन,मोनिका,आरती,पायल,काजल, सरिका दुर्गेश्वरी नगीना,बबिता, शैलेंद्री,तनुजा,भूमिका गणेश कुमार, महेंद्र कुमार,गुलशन कुमार, सतेन्द्र, चित्रेश इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।