-->

DNA UPDATE

NEWS:- प्रदेश के विद्यर्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ मिलेगी सड़क सुरक्षा की भी शिक्षा, पहली से दसवीं तक की किताबो में जुड़ेगा सड़क सुरक्षा का पाठ

रायपुर:- छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने कक्षा एक से लेकर 10वीं तक की किताबों में सड़क सुरक्षा का पाठ जोड़ने का काम शुरू किया है। हालांकि वर्तमान में भी कुछ कक्षाओं में सड़क सुरक्षा के लिए पाठ हैं, मगर वह क्रमबद्ध नहीं हैं। अब प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के आधार पर पाठों को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की घुट्टी यदि स्कूलों में मिलेगी तो घर और परिवार के लोगों में जागरूकता तो बढ़ेगी ही, सड़क दुर्घटनाएं भी कम होंगी।




विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार होगा पाठ्यक्रम:-
एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक डा. योगेश शिवहरे ने बताया कि सत्र 2023-24 में विद्यार्थियों को संशोधित किताबें मिलेंगी। पहली-दूसरी के बच्चों को चित्र के माध्यम से बताया जाएगा कि यात्रा करते समय यदि रोड पर कोई रेड सिग्नल मिलता है तो इसका अर्थ है कि वहां पर रुकना है। ग्रीन सिग्नल का अर्थ है कि अब आगे बढ़ना है। तीसरी, चौथी-पांचवीं की किताबों में सड़क सुरक्षा के लिए जो नियम बनाए गए हैं उनको कहानियों और कविताओं के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। मिडिल और हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा के पाठ और उससे आधरित प्रश्न भी होंगे।