-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु समय-सारिणी जारी, अब 30 दिसम्बर से 05 जनवरी तक आयोजित होगी परीक्षा


जिले में स्थित सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा पहली से पांचवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा आगामी 30 दिसम्बर से 03 जनवरी 2023 तक तथा छठवीं से आठवीं तक परीक्षा 30 दिसम्बर से 05 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक की अर्धवार्षिक परीक्षा क्रमशः 30, 31 दिसम्बर तथा 02 और 03 जनवरी 2023 को और पूर्व माध्यमिक की अर्धवार्षिक परीक्षा क्रमशः 30, 31 दिसम्बर तथा 02, 03, 04 और 05 जनवरी 2023 को कक्षावार एवं विषयवार आयोजित की जाएगी। यह भी बताया गया कि प्राथमिक परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच तथा पूर्व माध्यमिक परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाएंगी। ज्ञात हो कि पूर्व में ये परीक्षाएं 29 दिसम्बर से 04 जनवरी के बीच प्रस्तावित थीं, जिसकी तिथि एवं समय में आंशिक संशोधन किया गया है।