-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- शासकीय उचित मूल्य दुकानों का हर माह निरीक्षण करे राजस्व अमला-कलेक्टर पी.एस.एल्मा


जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित 440 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया जाना है। कलेक्टर  पी.एस.एल्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को माह में कम से कम 08 से 10 दुकानों और तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को प्रभार क्षेत्र के 10-15 शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निरीक्षण के बाद पाक्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 के तहत प्रकरण दर्ज कर अलग से प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है।