-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- बिजली की अचानक ज्यादा सप्लाई की वजह से नवागांव वार्ड के तीनों मोटर पंप एक साथ हुए खराब,महापौर के निर्देश पर तीनो मोटर पम्प का सुधार कार्य हुआ पूर्ण।


    

धमतरी - नवागांव वार्ड में मोटर पंप के द्वारा ही वार्ड वासियों को पेयजल उपलब्ध होता है। शुक्रवार को अचानक बिजली सप्लाई अधिक मात्रा में होंने या बिजली की तकनीकी खराबी के कारण वार्ड के तीन मोटर पंप और स्टाटर खराब हो गये थे, जिससे बस्ती में पानी की समस्या हो गई थी। वार्ड पार्षद एवं निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने अधिकारी को निर्देशित कर किसान राइस मिल रोड में दूसरा मोटर पंप लगवाए और गंगा तालाब के पास के मोटर पंप का स्टाटर लगवाकर उस एरिया मे पेयजल उपलब्ध शनिवार शाम को ही करवाए जो सुचारू रूप से चल रहा है।



 उमंग चौक के पास का 10 एचपी का मोटर पंप खराब था जिसे धमतरी और रायपुर में पता करने पर नहीं मिला जिससे बुधवार तक नवागांव वार्ड वासी पानी की समस्या से परेशान रहते जिसकी जानकारी महापौर विजय देवांगन और कार्यपालन अभियंता पदमवार जी को दिया गया।महापौर,आयुक्त और सभापति अनुराग मसीह और जल विभाग अध्यक्ष हाशमी के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही हुई और रविवार को ही मोटर पंप को मंगलू निर्मलकर मिस्त्री के यहां बैठकर बनवाए और जल विभाग की टीम दोपहर तक उमंग चौक में मोटर पंप फिटिंग कर लिए और शाम को नवागांव वार्ड वासियों को पेयजल उपलब्ध हुआ। ऐसी विषम परिस्थितियों में तत्काल डेढ़ दिन में नवागांव वार्ड के तीनों मोटर पंप सुधारा गया जिसमे दो मोटर पंप को निकाल कर दोनों स्थानों में दूसरा मोटर पंप फिटिंग करवाया गया और गंगा तालाब के पास का मोटर पंप का स्टाटर बदल कर वार्ड वासियों को पेयजल उपलब्ध कराया गया जिस पर नवागांव वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,आयुक्त पोयम एवं सभापति अनुराग मसीह और निगम जल विभाग अध्यक्ष एवं पार्षद अवैश हाशमी एवं जल विभाग के जाबांज़ कर्मचारी मंगलू निर्मलकर, पहेलाद मंडावी,पुनाराद यादव आदि कर्मचारी और नगर पालिक निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए।