-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: मकई तालाब में शव मिलने से सनसनी, गले पर धारदार हथियार से काटने के है निशान, जांच में जुटी पुलिस


सोमवार को धमतरी शहर के मकई तालाब में एक व्यक्ति के लाश मिलने की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई थी. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस और साइबर की टीम पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार शव पुरूष का है उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. सर पर गहरे चोट के निशान भी है. शव 2 से 3  दिन पुराना लग रहा है. प्रथम दृश्य में मामला हत्या का लग रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है. 



दरअसल धमतरी के मकेश्वर वार्ड स्थित मकई तालाब में शव मिलने की सूचना वार्डवासियों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली और साइबर की टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया इस मामले पर डीएसपी शेर सिंह बंदे ने बताया कि एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना उन्हें मिली. लाश के गले पर किसी धारदार हथियार से काटने के निशान हैं इसके साथ ही सर पर गहरे चोट के भी निशान है. बॉडी 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है. मृतक कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है. पुलिस ने आसपास के लोगों को मृतक पहचान के लिए बुलाया लेकिन वार्ड के लोगों ने हुलिया के आधार पर व्यक्ति को वार्ड का नही होना बताया. 



फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, जांच में जुट गई है. मामला हत्या का लग रहा है जिसकी वजह से पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगालने में लगी है