धमतरी -: नगर के रायपुर रोड में खाटू श्याम बाबा का भव्य मंदिर निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है,सोमवार रात्रि मंदिर समिति के सदस्यगण श्याम बाबा का शीश लेकर धमतरी पहुंचे और मंगलवार सुबह बाबा के शीश को रथ में सजाकर शोभायात्रा निकाली गई जो बॉम्बे गेरेज के पास से निकल कर किले के हनुमान मंदिर पहुंची जहाँ बाबा के शीश की पेटी विराजमान होगी,जिसकी बसंत पंचमी के दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी,श्याम प्रेमियों द्वारा बड़े ही आस्था,उत्साह और हर्षोल्लास के साथ निकली इस शोभायात्रा में धमतरी की विधायक रंजना डिपेंद्र साहू शामिल हुईं और बाबा के शीश में मत्था टेककर लिया आशीर्वाद।
उक्त अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल बरड़िया, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भाजपा स्वच्छता प्रकल्प के संयोजक शिवदत्त उपाध्याय, पार्षद रितेश नेताम, पूर्व पार्षद दयाशंकर सोनी, महेंद्र खंडेलवाल, पवन अग्रवाल, जय हिंदूजा, दौलत वाधवानी, मनीष आसवानी, नीलू रजक सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।