-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022 के मद्देनजर,बिना अनुमति के अधिकारी, कर्मचारी नहीं जा सकेंगे अवकाश पर

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022-23 के तहत जिले के जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद एवं नगरी तथा नगर पंचायत आमदी में उप निर्वाचन होना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) पी.एस.एल्मा ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारी, कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे बिना उनकी पूर्व अनुमति के ना तो अवकाश पर जाएंगे और ना ही मुख्यालय छोड़ेंगे। अवकाश के दिनों में भी निर्वाचन से संबंधित आदेशों/पत्रों को प्राप्त करने के लिए कार्यालय को खुला रखने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं।